गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला।
मैराना - रतेड़ी मोटर मार्ग के करीब घास चुग रही खच्चर की करंट लगने से मौत हो गई । सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कंडारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लाइन के डेमेज होने की सूचना बिजली विभाग को थी बावजूद लाइन को डिस्कनेक्ट नहीं किया जिस कारण खच्चर की मौत करने लगने से हुई ।
खच्चर स्वामी घपलू पुत्र गारिया ग्राम मैराना - करड़ा ने कहा कि खच्चर उनकी जीविकापार्जन का एकमात्र जरिया था, अब वो भी नहीं रहा हैं, जिस कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
0 टिप्पणियाँ