Breaking News: भारत के स्वदेशी चिप बिक्रम - 32 से सदमे में ट्रंप , चीन की उड़ी नींद । विक्रम-3201’ का पहला बैच PSLV-C60 मिशन में सफलतापूर्वक परीक्षणित

नई दिल्ली, 3 सितम्बर 2025 —


भारत ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसरो की सेमीकंडक्टर लेबोरेटरी (SCL), चंडीगढ़ में विकसित किया गया ‘विक्रम-32’ माइक्रोप्रोसेसर देश का पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट चिप है। केंद्रीय आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Semicon India 2025 सम्मेलन में भेंट किया।



यह चिप खासतौर पर अंतरिक्ष मिशनों और लॉन्च वाहनों के लिए डिज़ाइन की गई है। ‘विक्रम-3201’ का पहला बैच हाल ही में PSLV-C60 मिशन में सफलतापूर्वक परीक्षणित किया गया, जिससे इसकी विश्वसनीयता प्रमाणित हुई।


चिप का निर्माण और पैकेजिंग पंजाब के मोहाली स्थित सेमीकंडक्टर हब में किया गया है। इसके अलावा, विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी मजबूती और उन्नत क्षमता इसे रक्षा, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल और ऊर्जा क्षेत्र में भी उपयोगी बना सकती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि भारत की पहचान अब “Designed & Made in India, Trusted by the World” बनती जा रही है।


इस उपलब्धि के साथ भारत ने वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ