मां यमुना जी और मां गंगा मैया जी के जयकारों के साथ अपने ईष्ट आराध्य देवी देवताओं का स्मरण कर सीमा ने जिला पंचायत बाडिया - कुथनौर वॉर्ड से नामांकन पत्र भरा, जिसके बाद महाबीर पंवार माही ने कहा कि यदि हमारे कुथनौर वॉर्ड की सम्मानित जनता जनार्दन युवा साथी और सम्मानित मातृशक्ति का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता की आवाज बनकर समाधान किए जाएंगे।
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारे कुथनौर वॉर्ड और यमुनाघाटी क्षेत्र की जनता और युवाओं नौजवानों का सहयोग इस बार अवश्य मिलेगा और इस बार आम जनता और युवाओं की जीत दर्ज होगी, धनबल शराब और अफवाहों की राजनीति के भलबुते चुनाव लड़ने वालों को जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है।
इस अवसर पर हैपी चौहान, राहुल चौहान, सूर्यपाल राणा, गौतम राणा, जगजीवन रावत, महादेव चौहान, प्रदीप रावत, नवीन राणा , प्रियांशु पंवार सहित क्षेत्र के पाली, स्यालना, खनेडा किसाला, त्रिखिली, निशनी , कुपड़ा आदि गांवों के दर्जनों लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ