Purola Breaking: बाघ के हमले में महिला घायल । घायल महिला प्राथमिक उपचार हेतु उप जिला अस्पताल पुरोला में भर्ती ।

 गाँव पुजेली(कुमोला) में सुवह लगभग 9बजे गांव की महिलाएं गांव के पास कम्पनी के सेब के बगीचे में लगभग 10 महिलाएं घास काट रही थी ओर कम्पनी में अन्य 10 मजदूर सेब तोडने का कार्य कर रहे थे उसके 15 मिनट वाद बगरे ने   उरमिला देवी पत्नी चन्मोहन नोटियाल पुजेली पर हमला हुआ है ।

सांकेतिक फोटो

उपस्थित मजदूरों व महिलाओं हो हल्ला कर महिला को भाग से छुड़ा दिया व प्राथमिक उपचार हेतु उप जिला अस्पताल पुरोला लाया । महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ