जनपद में पहले चरण का पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संचालित। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी। The first phase of Panchayat elections was conducted smoothly in the district. Voting continued peacefully at all booths.

 उत्तरकाशी, 24 जुलाई 2025


जनपद में पहले चरण का पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संचालित किए जा रहा। जनता द्वारा सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जा रहा है।



जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा प्रशासनिक प्रतिबद्धता के दृष्टिगत  निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु ब्लॉकों के विभिन्न बूथों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।



प्राप्त सूचनानुसार दोपहर 12 बजे तक मोरी ब्लॉक में 37.68, पुरोला में 31.71 और नौगांव में 18.89 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ