गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/उत्तरकाशी
प्रदेशभर में दो चरणो में संपन्न हुए पंचायत चुनावों की मतगणना को लेकर आयोग अपनी तैयारियों में जुटा है तो दूसरी तरफ प्रत्याशी जीत हार के संभावित गुणा भाग में व्यस्त है। हर प्रत्याशी की ओर से समर्थक नित नए दावों को कर जीत के प्रति आश्वंतित हो रहे है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में यो तो ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हुए है, पर जनपद में सबसे अधिक चर्चा जिला पंचायत वार्ड की रामा सिट की हो रही हैं। रामा वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा चुनाव लड़ रहे है, दोनों ही जितने पर वोटरों से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का वादा कर वोट मांगे हैं। रामा वार्ड की चर्चा एक तरफ पूरे जनपद में हो रही है तो वही प्रदेश भर में फैले दोनों के चाहने वाले व विपक्षी चुनाव परिणामों को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखा रहे है।
भाजपा के लिए रामा वार्ड की अहमियत कितनी जादा हैं इस बात का अंदाजा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा खुद प्रचार अभियान में उतरने से लगाया जा सकता हैं। खैर परिणाम जो भी आए रामा वार्ड का नाम प्रदेश स्तर पर सुर्ख़ियों में जरूर आ गया है। रामा वार्ड को सुर्ख़ियों में लाने का श्रेय दीपक बिजल्वाण व सतेंद्र राणा को जाता हैं जिन्होंने गांव से चलकर जनपद ही ने अपितु प्रदेश स्तर की राजनीति में खुद को स्थापित किया है।
इसके अतिरिक्त पूरे जनपद की नजर झोटाडी वॉर्ड पर भी बनी हुई है जहां पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान चुनाव लड़ रहे हैं व उनका मुकाबला भाजपा नेता मनमोहन चौहान एवं कांग्रेस नेता अमित नोटियाल से है।
0 टिप्पणियाँ