अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत सोमवार को 72वीं वहिनी GREF, भटवाड़ी, जनपद-उत्तरकाशी में उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक लि. द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में मुकेश माहेश्वरी, सचिव/महाप्रबंधक व चंद्रमोहन गुसाईं, उपमहाप्रबंधक द्वारा बैंक कि विभिन्न ऋण एवं निक्षेप योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बैंकिंग से जुड़ी तकनीकि जानकारी दी गयी ।
इस कार्यशाला में GREF वाहिनी के लगभग 35 से 40 अधिकारीयों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शिवराज मियां, अनूप बडोला एवं अरुण कला मौजूद रहेI कार्यशाला के पश्चात *एक पेड़ माँ के नाम* कार्यक्रम के अंतर्गत GREF वाहिनी परिसर व चन्दन सिंह राणा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भटवाड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गयाI
0 टिप्पणियाँ