नारद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में आयोजित गोष्ठी में नारद ऋषि के रूप में वर्तमान परिदृश्य में पत्रकार व स्वयंसेवकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा। Organizing a seminar on Narad Jayanti. In the seminar organized under the aegis of Rashtriya Swayamsevak Sangh, the role of journalists and volunteers in the current scenario as Narad Rishi was discussed in detail.

 गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में पुरोला में बुधवार को नारद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नवीन , जिला प्रचार प्रमुख फकीर चंद रावत व साहित्यकार महाबीर रवा़ल्टा ने दीप प्रज्वलन कर किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नवीन ने देव ऋषि नारद के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सम्पन्न किए गए विभिन्न दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नारद ऋषि की भूमिका सदेव धर्म की रक्षार्थ रही हैं चाहे वो देवासुर संग्राम हो या भस्मासुर की तपस्या नारद ऋषि ने मानव जाति के उत्थान के लिए कार्य किया।


जिला प्रचार प्रमुख फकीर चंद रावत ने कहा कि नारद जयंती पर आयोजित इस गोष्ठी का उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र व धर्म की सुरक्षा हेतु नारद ऋषि के त्याग व भगवत भक्ति से प्रेरणा लेना है। उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य में पत्रकार, लेखक, कवि, नाट्यकार व बुद्धिजीवी वर्ग ही नारद ऋषि की भूमिका में हैं जो राष्ट्र रक्षा में बिना किसी स्वार्थ के अपना जीवन समर्पित कर रहे है 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह जिला प्रचार प्रमुख संजय रावत ने बताया कि संघ द्वारा समय समय पर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। नारद जयंती भी राष्ट्र निर्माण हेतु आयोजित कार्यक्रमों की ही श्रृंखला है।

गोष्ठी में साहित्यकार महावीर रवांल्टा, सह जिला कार्यवाह अजीत, नगर कार्यवाह एलम पंवार ,नगर प्रचारक बड़कोट खुशीराम , पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, सेवा भारती के विभाग प्रचारक आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, नितिन पावर राष्ट्रवादी, कौशल किशोर बिजल्वाण व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद असवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ