नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने रिबन काट कर किया तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ । प्रतिभागी टीमों के साथ हाथ मिलाकर दी शुभकामनाएं। टूर्नामेंट के आयोजक पुरोला फ़ुबाल एकेडमी के संस्थापक रिजुल वर्मन को दी बधाई व शुभकामनाएं । Municipal Council President Bihari Lal Shah inaugurated the three-day football tournament by cutting the ribbon. He shook hands with the participating teams and wished them well. He congratulated and wished Rizul Kumar, founder of Purola Football Academy, the organizer of the tournament.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला 

 पुरोला खेल मैदान में पुरोला फुटबाल आज से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विधिवत वेद मंत्रों के साथ शुरुवात हुई हर। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया है।


 बिहारी लाल शाह ने टूर्नामेंट के आयोजक रिज्यूल वर्मन को इस अवसर पर बधाई देते हुएं कहा कि क्षेत्र में इससे पूर्व कभी भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आज रिजूल की मेहनत व लगन से पहली बार फुटबाल के आयोजक के रूप में पुरोला को एक स्थान मिला।


उन्होंने कहा कि पुरोला में वैसे तो क्रिकेट के टूर्नामेंट होना एक आम बात है लेकिन फुटबाल का टूर्नामेंट का होना हम सबके लिए गर्व का विषय है व पुरोला की समस्त जनता का आशीवार्द व शुभकामनाएं रिजूल के साथ है।


इस अवसर पर पुरोला फुटबाल एकेडमी के संस्थापक रिजुल कुमार के पिता रंजीत कुमार ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि ये टूर्नामेंट जनपद स्तरीय हैं व इसमें कुल 15 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।


उद्घाटन समारोह में राजा रघुनाथ के पुजारी राजाराम नौडियाल,सभासद मनोज हिमानी, जगदेव नेगी, संदीप रावत, गोपाल केंतुरा, करुणा बिष्ट व  व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ