शिरगुल महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज से हुआ भव्य स्वागत। वीडियो में देखिए शिरमोर में स्वागत की अनोखी परम्परा से हुआ कोथी - जौनसार के लोगो का ग्राम चांदपुर में भव्य स्वागत । graam chaandapur mein bhavy svaagat Guests who came for Shirgul Maharaj Mandir Pran Pratishtha were given a grand welcome as per traditional customs. Watch the video to see the unique tradition of welcome in Shirmor - People of Kothi - Jaunsar were given a grand welcome in village Chandpur

 गजेन्द्र सिंह चौहान, शिरमोर, हिमाचल।

 हिमाचल प्रदेश के शिरमोर जनपद के ग्राम चांदपुर में शिरगुल महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा शिरकत करने आए लोगों का यहां सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा व शिरगुल महाराज के जयकारा के साथ स्वागत किया जाता हैं ।




अतिथियों के स्वागत करने वाले में मंदिर के पुजारी व भंडारी  हीरा सिंह शर्मा, प्रधान मदन सिंह, गुमान सिंह, संतराम सिंह शर्मा, गुमान सिंह,लाल सिंह व समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ