दिन में चले तेज अंधड़ से पेड़ गिरा । पुरोला -मोरी की विद्युत आपूर्ति प्रभावित।A tree fell due to a strong storm during the day. Electricity supply of Purola-Mori affected.

 आज दिन के करीब चार बजे तेज अंधड़ से बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से प्रभावित हुई है।


खबर लिखे जाने तक पेड़ गिरने की वजह से मोरी की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है।

पुरोला में भी दिन में चले अंधड़ के बाद बिजली गुल है।

विद्युत आपूर्ति बहाली की वास्तविक स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों से संपर्क न हो पाने के चलते अभी वास्तविक स्थिति पता नहीं चली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ