स्कूलों की मनमानी के प्रति सरकार सजग, अब नही हो पायेगा अभिभावकों का उत्पीड़न । अभिभावकों के लिए टोल फ्री नम्बर और अधिकारियों से सीधे शिकायत का विकल्प । The government is alert towards the arbitrary behaviour of schools, now there will be no harassment of parents. Toll free number for parents and option to complain directly to the officials

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कार्यों को लेकर सजग है और अभिभावक निजी संस्थानों की मनमानी से पीड़ित नही हो सकेंगे। सरकार इस दिशा मे पूरी तरह से सजग है और जरूरी कदम भी उठाये गए है। 


चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की निजी विधालयों द्वारा मनमानी की आशंका पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी किसी भी उत्पीड़ननात्मक मामले मे सख्त कार्यवाही को कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि  माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों से सम्बंधी विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के लिये टोल फ्री नम्बर 1800 180 4275 जारी कर दिया गया है। अब उक्त नम्बर पर  अभिभावक निजी विद्यालयों से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। वहीं शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी जानकारियां व सूचनाएं शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आसानी से मिल सके, इसके लिये भी विभाग द्वारा नई अधिकारिक वेबसाइट लांच कर की गई।


चौहान ने कहा कि प्रदेश भर से अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों के शुल्क बढ़ाने, स्कूली ड्रेस एवं महंगी किताबें थोपे जाने को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुये विभाग द्वारा एक टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। दर्ज शिकायतों को निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन कर सम्बंधित जनपद के अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजा जायेगा। वहीं सम्बंधित जनपद के अधिकारी प्राप्त शिकायत का निराकरण करते हुये निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे। 


उन्होंने कहा कि हाल ही मे कुछ बिधालयों और स्टेशनरी द्वारा मनमानी पर कार्यवाही भी हुई और इसके नतीजे भी सामने आये हैं। शुल्क बढ़ाना और किताब थोपना अब आसान नही होगा। स्कूलों को व्यौरा मुहैया कराना होगा और इसमें फीस, किताबे तथा ड्रेस सभी सम्मिलित होंगी। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर के अलवा जिले के शिक्षा अधिकारी को भी अभिभावक शिकायत दे सकते हैं। 


चौहान ने कहा कि धामी सरकार सुलभ और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। शिक्षा मे मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ