बीजेपी ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के साथ रामजन्म भूमि आंदोलन में जेल में गए कारसेवकों को किया सम्मानित । BJP honoured the kar sevaks who went to jail during Ram Janmabhoomi movement along with cleanliness drive under Gaon Chalo Basti Chalo campaign.

देहरादून 11 अप्रैल। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव चलो बस्ती चलो अभियान में आज डोईवाला विधानसभा स्थित प्रसिद्ध मन्दिर नलों वाली माता मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकृताओ से सम्पर्क करने के साथ रामजन्म भूमि आंदोलन में जेल में गए कारसेवकों को भी सम्मानित किया।


तदोपरांत गांव में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने जन समस्याओं को सुना तथा पार्टी की जनजागरण रेली में भी शामिल हुए। इस अवसर पर ऋषिकेश जिला के अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष सुभाष बर्थवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया ऊषा कोठारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमति नगीना रानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ