शपथ ग्रहण के बाद बिहारी लाल शाह ने सभी वार्डो के सर्वांगीण विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता। After taking oath, Bihari Lal Shah expressed his commitment towards the all-round development of all the wards.

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला 


नगर पालिका पुरोला के नवनिर्वाचित बोर्ड के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में नगर वासियों ने शिरकत कर अध्यक्ष बिहारी लाल शाह व सभासदों को बधाई दी ।



उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चोहान  ने नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में वार्ड सदस्यों मनोज हिमानी, हेमस्वेता असवाल, अंकित चौहान, करुणा बिष्ट,पुनम नेगी, अनुराधा गुसाईं  तथा रितेश गोदियाल ने भी शपथ ली।


  शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि सभी वार्डों में  चौमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  आप सभी के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा हूं और आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर जो विश्वास जताया है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस दिनेश चोहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेंद्र रावत,ब्लाक अध्यक्ष धिरेदंर नेगी, राजपाल रावत, जगदीश गुस्साई,रोजी सिंह सौदाण, संदीप रावत धर्म सिंह नेगी,जयदंर राणा, सूर्या लाल शाह,गौरी लाल शाह, जयवीर हिमानी, दिनेश खत्री, ,मदन सिंह नेगी, जयवीर रावत,मदन नेगी चैन सिंह चौहान,निकेदर नेगी, हरिमोहन जुवांठा, प्रकाश कुमार, सुभाष नेगी,कुलदीप बिजलवान अंकित पंवार,रेखा जोशी, निर्मला ,रजनी शाह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ