704 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार । नशे के सौदागरों पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई । नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार । A youth arrested with 704 grams of hashish. Police's double action against drug dealers. Another accused involved in illegal drug trade arrested.

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है, इसी क्रम में कल थाना पुरोला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर दोहरी कार्रवाई करते हुये दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक युवक के कब्जे से 704 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी जबकि दूसरा युवक थाना पुरोला पर पूर्व में पंजीकृत NDPS Act के प्रकरण में संलिप्त है।


*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कल 24.02.2025 को नौगांव बिल्ला के पास से *निखिल नाम के युवक को 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया। 



वहीं 24.02.2025 की रात्रि को ही पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नशे के कारोबार में *संलिप्त दीपक सिंह राणा नाम के युवक को पुरोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है,* अभियुक्त दीपक सिंह नशे का कारोबार करता है। माह नवंबर 2024 मे पुरोला पुलिस द्वारा शान्ति, मोनू व सावेज नाम के 3 तस्करों को 2 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले मे अभियुक्तगणों द्वारा दीपक से चरस को खरीदना प्रकाश में आया था, जिस पर *पुलिस टीम द्वारा मामले में NDPS Act की धारा 27 (ए) व 29 की कार्रवाई करते हुए डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य साक्ष्य संकलन करने के उपरांत सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त को गत रात्रि में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त खुद चरस को तैयार कर तस्करों को बेचने का कार्य करता था।*

उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर लगाम कसते हुये नशे की जड़ पर प्रहार किया गया है, मामले में यह छठवीं गिरफ्तारी है। शान्ति, मोनू व सावेज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले में संलिप्त व्यक्ति नौशाद को वारण्ट (बी) पर तलब किया गया था, जबकि मुख्य सरगना अकरम सिद्दकी को देहरादून से गिरफ्तार किया जा चुका है। 



*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- निखिल सिंह राणा पुत्र गुड्डू राणा निवासी ओसला थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।

2- दीपक सिंह राणा पुत्र केशर सिंह निवासी ग्राम कलाप थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।


*पुलिस टीम*

1-  मोहन कठैत- थानाध्यक्ष पुरोला

2- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव

3- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट

4- अ0उ0नि0 पवन बडोनी

5- हे0कानि0 अब्बल सिंह

6- हे0कानि0 प्रवीण राणा

7- हे0कानि0 मो0 अमीर

8- कानि0 देवेन्द्र सिंह


*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि समाज व युवा पीढी में बढ रहा नशे का कुप्रचलन बेहद चिंताजनक है, नशे का कारोबार कर युवा पीढी को तबाह करने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय है, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पुलिस द्वारा चेन-दर-चेन सभी सरगनाओं की कुण्डलियां खंगाली जा रही हैं।*

*नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली थाना पुरोला की टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा दोनों प्रकरणों में टीम को 2500-2500 रु0 के पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।*



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ