पिक्चर का आखिरी एपिसोड अभी बाकी हैं। ज्योतिषियों की माने तो हरिमोहन का चल रहा प्रबल राज्य योग, अमीचंद का विचित्र योग व प्रकाश का चल रहा है दरित योग। विधायक दुर्गेश, पूर्व विधायक मालचंद व पूर्व विधायक राजकुमार के एक साथ भाजपा में होने से राहु -केतु व शनि की बन रही हैं विपरीत युति । कबर स्टोरी में जानिए प्रसिद्ध ज्योतिष व वेदांत के परम ज्ञाता मधुर नारायण के अनुसार शुक्र व बृहस्पति के बुध के साथ युति बनाने का किस प्रत्याशी को मिल रहा है लाभ । The last episode of the picture is still pending. According to astrologers, Harimohan's strong Rajya Yoga is going on, Amichand's Vichitra Yoga is going on and Prakash's Darit Yoga is going on. Due to MLA Durgesh, former MLA Malchand and former MLA Rajkumar being together in BJP, opposite conjunction of Rahu-Ketu and Saturn is being formed.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला।

चुनावी माहौल के अंतिम एपिसोड में पुरोला का ताज किसके सिर सजेगा ये तो मतदान के बाद आने वाला रिजल्ट से पता लग ही जायेगा। चुनावी माहौल की गहमागहमी में प्रसिद्ध ज्योतिष एवं वेदांत के परम ज्ञाता मधुर नारायण ने सभी प्रत्याशियों के बारे में  गणना कर उनके राजनीतिक भविष्य पर प्रकाश डाला है। मधुर नारायण की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी हरिमोहन जुआंथा की कुंडली में प्रबल राज्य योग है, किंतु शनि की विपरीत चाल व केतु की अति मेहरबानी से उनका राजनीति से बार बार मोहभंग हो जाता है। मधुर नारायण के अनुसार राजनीति में हरिमोहन जुआंथा का भविष्य उज्जवल है।


 मधुर नारायण के अनुसार बागी जनता पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी शाह का विचित्र योग चल रहा है, उनके अनुसार अमीचंद के साथ विगत दिनों जो भी घटना घटी वे इसी योग के कारण घटी है। मसलन 30 वर्षों की वफादारी के मद्देनजर उन्हें राज्यमंत्री बनने का ऑफर मिलना भी इसी विचित्र योग की एक वजह है। मधुर नारायण के अनुसार राजनीति में अमीचंद को इस विचित्र योग की वजह से सम्मान सदेव मिलता रहेगा।


मधुर नारायण के अनुसार निर्दलीय प्रकाश का अभी दरिद्र योग चल रहा है जिस वजह से उन्हें हर तबके की सहानुभूति मिल रही हैं। मधुर नारायण के अनुसार प्रकाश के पक्ष में 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक दरिद्र योग का व्यापक प्रभाव है व इन्हें इसका व्यापक लाभ मिल सकता है।

अब बात करे भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी की तो मधुर नारायण के अनुसार ग्रहों की चाल ------ 

कंटेंट अभी अपडेट्स हो रहे है 

डिस्क्लेमर:  उपरोक पोस्ट नमो न्यूज के पाठकों के मनोरंजन के निहितार्थ लिखा गया है। पोस्ट न किसी व्यक्ति विशेष के हित को निहितार्थ लिखा गया है और न ही किसी के अहित के निहितार्थ लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ