गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला
ज्यों ज्यों चुनाव की तिथियों के ऐलान का समय निकट आ रहा है। त्यों त्यों नित्य नए नए प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं। वैसे में वार्ड नंबर दो के निवासियों ने इष्टदेव शिरगुल महाराज के सानिध्य में शनिवार 21 दिसंबर को एक आम बैठक आहुत की है, जिसमें निर्विरोध वार्ड मेंबर के चयन के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी चयन पर विचार किया जायेगा।
बैठक में क्षेत्राधिपति राजा रघुनाथ ओडारु-जखंडी महाराज के प्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र के अन्य आराध्य देवी देवताओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। वार्ड निवासियों द्वारा आहुत इस आम बैठक में नगर में निवासरत सभी नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वार्ड निवासियों की राय को सभी की राय के साथ एकरूप किया जा सके ।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी जताने वाले सभी लोगों का भी स्वागत किया जाएगा व उन्हें अपनी बात रखने के का भी अवसर दिया जायेगा।
पुरोला नगर के आगामी पालिका अध्यक्ष को लेकर नमो न्यूज की ओर से आहुत बैठक एक सराहनीय पहल के साथ महत्वपूर्ण है। नगर के अधिक से अधिक नागरिकों का उक्त बैठक में शिरकत प्रार्थनीय है।
#नमोनारायण

0 टिप्पणियाँ