गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
प्राथमिक शिक्षक संघ पुरोला की नई कार्यकारिणी के लिए सोमवार को पुरोला में एक दिवसीय अधिवेशन आहुत किया गया । अधिवेशन में सर्वसहमति से टी एस रावत को संघ का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया । जबकि संघ के महामंत्री व उपाध्यक्ष पदो पर हुए मतदान के बाद दलबीर रावत व सुरेन्द्र चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया।
अध्यक्ष बनने पर टी एस रावत को फेसबुक के माध्यम से बधाई संदेशों का जा तांता लगा उससे उनकी लोकप्रियता यहां के नेताओं से भी आगे निकल गई । बने तो वे शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर व शिक्षको ने उन्हें बधाइयां भी खूब दी किंतु सोशल मीडिया पर जिस तरह से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं मिली उनसे उनकी लोकप्रियता जगजाहिर हुई ।
खैर टी एस रावत को यहां के अधिकांश नेता चाचा कहकर संबोधित करते हैं, उन्हें नेता चाचा कहकर संबोधित क्यों करते है इस बारे में तो कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है, किंतु खुद हमारी फेसबुक वाल पर उन्हें बधाई देने वालों में शिक्षक, नेता, अधिकारी, आमजन व व्यापारी वर्ग के संदेश देखे गए।
खैर नमो न्यूज की ओर से शिक्षक संघ की नव गठित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद है आप सभी शिक्षा व शिक्षक हितों के निहितार्थ मिलकर कार्य करेंगे।
#नमोनारायण

0 टिप्पणियाँ