गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुरोला में दिनोदिन बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुरोला गांव से मात्र 50 मीटर दूरी पर सुबह के 9 बजे बाघ दिखने से लोगों का घूमना फिरना बंद हो चुका है । किसान नेता प्रकाश डबराल ने अभी अभी दूरभाष से सूचना दी है कि उनके बैल को बाघ ने मार दिया है। उन्होंने बताया कि बैल छाड़ा गांव में उनकी छानी में बंधा था व वही पर घुसकर ही बाघ ने मारा है।
इससे पूर्व नेत्री, खलाड़ी, चंदेली, सुईल, चपटाड़ी, दनमाणा व करड़ा आदि गांवों में भी बाघ द्वारा पालतू जानवर व कुत्तों को शिकार बनाया गया है।

0 टिप्पणियाँ