पुरोला नगर की सीमा के अंतर्गत दिन दहाड़े बाघ दिखने से भारी दहशत । कृषक रमेशदत्त नोटियाल ने बताया घर से अकेले बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं । Huge panic due to sighting of tiger in broad daylight within the limits of Purola city. Farmer Rameshdutt Notiyal said that going out of the house alone is not without danger.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला 

पुरोला नगर में दिन दहाड़े बाघ दिखने से भारी दहशत है। आज सुबह 7 बजे पीकेडी रोड के मालगाड़ पर स्थित पुल पर बाघ देखने वालों ने बताया कि बाघ के इस तरह दिखने से आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है। यही नहीं घटना के थोड़ी ही देर बाद सुबह के 9 बजे जब स्कूली बच्चों के स्कूल जाने का समय हो रहा था तब फिर सड़क से मात्र 20 मीटर दूरी पर बाघ दिखने से दहशत फैल गई है।


बाघ की अंतिम लोकेशन पुरोला गांव से मात्र 50 मीटर देखी गई है। गौरतलब है कि कल दिन दहाड़े दोपहर 3 बजे बाघ ने दणमाणा गांव में बाघ ने एक बकरा मार डाला। इससे कुछ दिन पूर्व पुरोला गांव निवासी भगतराम का बैल भी बाघ ने मार डाला है।

कृषक रमेशदत्त नोटियाल ने बताया कि जहां पर बाघ देखा गया है वह स्थान पुरोला गांव से मात्र 20 मीटर दूर है व जीनियस पब्लिक स्कूल मात्र 150 मीटर दूर है। उन्होंने कहा कि इस तरह से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ