पुरोला के दंगल में पिक्चर अभी बाकी हैं कह गए थे दीपक बिजल्वाण। कही सत्य तो नहीं हो रहा है उनका कथन । जानते है पिक्चर रिलीज होने के बाद। Deepak Bijlwan had said that the picture is still pending in Purola's Dangal. Is his statement not being true? Let us know after the release of the picture, what will be the reaction of people on reservation for Scheduled Castes.

  गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला 

हाल ही में पुरोला क्षेत्र भ्रमण के दौरान दीपक बिजल्वाण के सम्मुख नगर पालिका पुरोला के चुनाव के संबंध में किए गए सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया किसी पहेली से कम नहीं थी । उन्होंने कहा था कौन उम्मीदवार होगा व कौन चुनाव जीतेगा इसपर कुछ कहना जल्दीबाजी होगा, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी हैं।


लगता है पिक्चर अभी बाकी नहीं अपितु पिक्चर कुछ ही देर में रिलीज होने वाली है। अंदेशा है कि पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो जाएगी । खैर दीपक बिजल्वाण के कथन की पुष्टि अब से थोड़ी ही देर बाद पिक्चर के रिलीज होने के बाद ही पुष्टि होगी ।

खैर अध्यक्ष की दौड़ में शामिल रहे अभी तक के प्रत्याशीतो  के लिए ये खबर कुछ शकुन देने वाली हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ