जनपदीय पत्रकार यूनियन के अधिवेशन में पुरोला उपजिला अस्पताल को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने की जानकारी साझा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रतिनिधि के रूप में कुलदीप बिजल्वाण ने की शिरकत। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष पंडित शांति प्रसाद सेमवाल व प्रधान बिजेंद्र पंवार ने किया प्रतिभाग। BJP District President Satendra Rana shared information regarding Purola Upazila Hospital in the convention of District Journalist Union. Kuldeep Bijlwan participated as representative of District Panchayat President Deepak Bijlwan. Seva Bharti District President Pandit Shanti Prasad Semwal and President Bijendra Panwar participated.

 गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला।


जनपदीय पत्रकार यूनियन के प्रथम अधिवेशन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रतिनिधि कुलदीप बिजल्वाण ने शिरकत की । कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष पंडित शांति प्रसाद सेमवाल व प्रधान बिजेंद्र सिंह पंवार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की ।


कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आचार्य लोकेश बड़ौनी ने संगठन के गठन व उद्देश्यों से सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए डिजिटल मिडिया की भूमिका व चुनौतियों पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतेंद्र राणा ने कहा कि पहले सूचनाओं व समाचारों को पहुंचने में 2- 3 दिन लगते थे, वही अब डिजिटल मीडिया के आने संचार तंत्र में क्रांति आ गई है । उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया का काम सिर्फ समाचार का प्रकाशन मात्र नहीं होना चाहिए अपितु सच्चाई को सामने लाकर हकीकत से रूबरू कराना भी होना चाहिए।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए कुलदीप बिजल्वाण ने कहा कि मीडिया का काम सिर्फ किसी की बुराई या अच्छाई को दिखाना मात्र नहीं होना चाहिए अपितु राष्ट्रहित को देखते हुए खबरें दिखाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में मीडिया बंधुओं की भूमिका सर्वोच्च हैं व मीडिया चतुर्थ नहीं अपितु सर्वोच्च स्तंभ हैं।

प्रधान बिजेंद्र पंवार ने अधिवेशन को संबोधित कर जनपदीय पत्रकार यूनियन के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की ।

वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षक अवतार असवाल ने मिडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज नेताओं व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हो । आप एक सजग प्रहरी है जो जनता के हित में लड़ते हो व सच्चाई को सामने लाते हो ।

अधिवेशन का समापन करते हुए पंडित शांति प्रसाद सेमवाल ने जनपदीय पत्रकार यूनियन के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी व संगठन के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की ।

अधिवेशन में अरविंद जयाडा , कैलाश रावत, आलोक बिजल्वाण, अनूप नोटियाल व चंद्रमोहन आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ