प्रसिद्ध साहित्यकार , शिक्षिका कुलवंती रावत एवं डॉ जगदीश रावत सहित उत्तरकाशी जनपद के दो साहित्यकार हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से हुए सम्मानित । Two litterateurs from Uttarkashi district including famous litterateur and teacher Kulwanti Rawat were honored with the honorary title of Hindi Kavya Shiromani.

 उत्तरकाशी जिले के दो प्रसिद्ध साहित्यकार  कुलवंती रावत और डॉ. जगदीश सिंह रावत को हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि  से हुए सम्मानित



नेपाल की लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से  कुलवंती रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीवरा और डॉक्टर जगदीश सिंह रावत पी.एम.श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट,उत्तरकाशी,उत्तराखंड को हिंदी काव्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

      देवनागरी लिपि के संरक्षण नेपाल भारत में मीटर संबंध मौजूद बनाने हिंदी भाषा साहित्य के विकास तथा साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई अंतराष्ट्रीय स्तर की वैश्विक हिंदी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता एवं साहित्यिक आइडियल अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में इन्हें हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।

  शिक्षिका  कुलवंती रावत ख्याति प्राप्त लेखिका है। यह वर्तमान में अपनी रवाल्टी भाषा में कई कविताएं लिख चुकी है और हिंदी में भी यह कविता लेखन कर रही है। रवाल्टी भाषा में दूरदर्शन उत्तराखंड से भी इनका प्रसारण हो चुका है । आकाशवाणी से भी हिंदी कविता का प्रसारण इनके द्वारा किया गया है। यह विभिन्न मंचों से भी कविताओं के माध्यम से अपने मुंह बोली भाषा को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहती है ।




    दूसरे साहित्यकार के रूप में शिक्षक डॉक्टर जगदीश सिंह रावत के द्वारा विद्यालय विकास एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण  विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ कला साहित्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।आपके द्वारा साहित्य मंचों में भी अपनी कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया जाता है।  अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय जनरल  में भी आपके रिसर्च पेपर,आर्टिकल और रचनाएं प्रकाशित हुई है।

         


  देश विदेश के रचनाकारों को प्रोत्साहित करने देवनागरी लिपि के संरक्षण तथा नेपाल भारत मैत्री संबंध विकास के लिए शब्द प्रतिभा बहुत अच्छे सामान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए वैश्विक हिंदी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता एवं साहित्यिक आइडियल अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में श्रीमती कुलवंती रावत एवं डॉ जगदीश सिंह रावत को हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। लेखक तथा कवि की अब तक कई रचनाएं देश-विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है तथा साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें दर्जनों प्रतिष्ठान सम्मान भी मिल चुके हैं। शब्द प्रतिभा बहुत क्षेत्र सामान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित वैश्विक हिंदी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में 1240 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी जिसमें से उत्कृष्ट 100 साहित्यकारों की रचनाएं

चयनित की गई है। उनके कार्यों के लिए स्कूली छात्रों ,शिक्षक,अभिभावक एवं  क्षेत्र वासियों ने इन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। और कहा है कि इस प्रकार का कार्य हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही उल्लेखनीय और प्रशंसनीय है। हम चाहते हैं कि इस प्रकार के कार्यों से हमारे बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ