अमित नौडियाल बने बजरंग दल के जिला संयोजक । राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में आहुत बैठक में सर्वसहमति से मिली जिम्मेदारी पर अमित नौडियाल ने सभी पदाधिकारियों का जताया आभार। Amit Naudiyal became the district coordinator of Bajrang Dal. Amit Naudiyal expressed gratitude to all the officials for the responsibility given unanimously in the meeting convened in the presence of national leaders.

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल  के सभी स्वयंसेवको  की उपस्थिती में बैठक आहूत की गई जिस बैठक में  सभी बंधुओं द्वारा अमित नौडियाल पर विश्वास जताया गया व  उन्हें बजरंग दल का जिला संयोजक पुरोला बनाया गया ।


अमित नौडियाल ने सभी को धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि वे संगठन की  नीति के साथ-साथ संगठन के कदमों को मजबूत करते हुए अपने कार्य को ईमानदारी से निष्ठा से निर्वहन करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ