पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम जग जाहिर, विकास का विरोध कांग्रेस का स्वभाव । PM Modi's love for Uttarakhand is well known, opposition to development is the nature of Congress



देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति लगाव जगजाहिर है और इस पर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर कांग्रेस की टिप्पणी को विषय के जानकारी का अभाव बताया। 


चौहान ने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज उतराखंड को इसका लाभ हो रहा है। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य मे साड़े तीन लाख करोड़ की केंद्रीय योजनाओ से विकास कार्य चल रहे हैं।  


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 5 आग्रह राज्य की प्रगति के लिए सुझाव है और कांग्रेस का विकास के प्रति नकारात्मक रवैया उसका स्वभाव है। पीएम मोदी राज्य को आगामी दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य का विजन रखते हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी उस विजन को मूर्त रूप दे रहे है। उत्तराखंड की छवि आज पर्यटन प्रदेश के रूप मे उभर कर सामने आ गयी है। बेहतर सड़क संपर्क, कनेक्टविटी और साधनों की बदौलत आज राज्य मे पर्यटकों की रिकार्ड संख्या बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 

चौहान ने  कहा कि आज केदारनाथ सहित राज्य के तीर्थ स्थल विश्व मानचित्र पर अपना प्रमुख स्थल बना चुके है। हालांकि विकास विरोधी कांग्रेस पीएम मोदी के राज्य के दौरे का विरोध तक करती रही है। 


चौहान ने भाजपा अध्यक्ष के यूसीसी को लेकर दिये बयान पर सवाल उठाने को उनका अल्पज्ञान बताया। चौहान ने कहा कि यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया गया है और समिति इस पर कार्य कर रही है। समिति मे उन्ही सदस्यों को जिम्मा सौंपा गया है जो कि ड्राफ्ट कमेटी मे थे। उन्होंने कहा कि क्रियान्वयन कमेटी के फाइनल होने पर ही यूसीसी पर आखिरी मुहर लगेगी। उन्होंने कहा कि पहले यूसीसी की जरूरत पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब यूसीसी मे देरी पर अधिक उग्र है और उसकी बेचैनी को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा शुरू से ही विकास विरोधी रही है और उसे जनता माफ करने वाली नही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ