वन परिसर सांद्रा में वन संरक्षक यमुना वृत्त की उपस्थिति में बनाग्नि सुरक्षा एवं जन सहभागीता पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन । Organization of a one-day seminar on forest fire safety and public participation in the presence of Forest Conservator Yamuna Circle in the forest complex Sandra.

 शनिवार को वन परिसर सांद्रा में  वन संरक्षक यमुना वृत्त देहरादून उत्तराखण्ड महोदया एवं  प्रभागीय वनाधिकारी टोंस वन प्रभाग पुरोला  की उपस्थिति में वन अग्नि सुरक्षा की जन जागरूकता हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


गोष्ठी में विकासखंड मोरी व पुरोला के अंतर्गत पडने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्राम वासियों व वन पंचायत सरपंचों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर  वन संरक्षक यमुना वृत्त देहरादून उत्तराखंड व  प्रभागीय वनाधिकारी  टोंस वन प्रभाग पुरोला द्वारा वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा व वनों की अग्नि सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई व साथ ही अग्नि काल वर्ष 2025 में वनों की अग्नि सुरक्षा करने हेतु टोंस वन प्रभाग पुरोला पुरोला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर वन संरक्षक यमुना वृत्त देहरादून उत्तराखण्ड कहकंशा नसीम,  डी०पी० बलूनी DFO TONS, साधु लाल परियाल SDO अपर यमुना बड़कोट, निधि सेमवाल SDO TONS, कार्तिकेय SDO TONS , आंचल गौतम FRO आराकोट, अमिता चौहान FRO सिंगतुर, बुद्धि प्रकाश FRO पुरोला आदि ने प्रतिभाग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ