श्री कपिलमुनि - डूंडा काश्मीरा महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के द्वितीय दिवस पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर महायज्ञ का अमृत किया ग्रहण। On the second day of Shri Kapilmuni - Dunda Kashmira Maharaj Temple Pran Pratishtha Mahayagya, hundreds of devotees made offerings and consumed the nectar of the Mahayagya.

 चन्द्र भूषण बिजल्वाण पोरा - पुरोला 

कपिल मुनि मंदिर  की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। तीन दिनों से चल रहे  नव निर्मित कपिल मुनि महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा अनुष्ठान में दर्जनों देव डोलियों का महाकुंभ लगा है । इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के  साथ धार्मिक अनुष्ठान चल रहा  है।




बता दें कि पोरा गांव में बीते चार सालों से कपिल मुनि महाराज मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था‌ ‌ मंदिर निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए  बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान का शुरू  किया है। इस अवसर पर सौकडों भक्तों ने यज्ञ मंडप में आहुति देने पहुंचे हैं।

  मंदिर के प्रणा प्रतिष्ठा में शिव प्रसाद शास्त्री, सुरेश उनियाल शास्त्री,  घनश्याम बिजल्वाण, देवाकर जोशी , अनिल शास्त्री आदि आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार साथ अनुष्ठान कर रहे हैं। शुक्रवार को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद कपिल मुनि महाराज अपने नव निर्मित मंदिर में विराजमान हो जायेंगे।

इधर आयोजन समिति के संरक्षक  डा राधेश्याम बिजल्वाण,अध्यक्ष कुलदीप बिजल्वाण, सचिव आनन्द बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष रोशन लाल बिजल्वाण, चन्द्र भूषण बिजल्वाण ने बताया कि अनुष्ठान में  कपिल मुनि महाराज , खण्डासूरी महाराज, डूंडा काश्मीर ,ओडारू जखंडी कुमोला पुजेली  , राजा रघुनाथ गैर बनाल, काली माता , समेश्वर महादेव (फाते पर्वत, बनाल - मठ व गीट पट्टी) भद्रकाली पौंटी, जमदग्नि ऋषि थान गांव, खलाड़ी पुजेली से  शिकारूनाग,

सुरेश्वर देवता राना गीठ, आदि देव डोलियों के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था जो की करोड़ों की लागत से तौयार हो गया। मंदिर के निर्माण समिति के अध्यक्ष त्रिलोक, सचिव नवीन बिजल्वाण है। वहीं मंदिर के मुख्य  कारपेंटर  सुरेंद्र शाह , विपिन शाह है। वहीं धार्मिक अनुष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, सुदामा बिजल्वाण, संपूर्णा नन्द बिजल्वाण, पन्ना लाल बडोनी, जय प्रकाश बडोनी,डां राधेश्याम बिजल्वाण,  चंद्र भूषण बिजल्वाण,

आदि मौजूद है। इस मौके पर डॉ कपिल देव रावत ने नव निर्मित मंदिर में शामिल होकर देव डोलियों का आशीर्वाद लिया है।गुरुवार को पोरा गांव में ध्याणी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से सभी ध्याणी शामिल हुई। इस दौरान सभी ध्याणियों का मिलन अपने इष्ट देवता को

सोने का छत्र ,चांदी की डांगरी, मूर्ति, चांदी का  भेंट किया है।

कल शिखाबंधन कार्यक्रम है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ