कैलाश रावत उत्तरकाशी,
सर बडियार विकास समिति ने जब से अपना गठन किया तभी से विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगा है ।
आपको बताते चले कि सर बडियार विकास समिति ने दो हफ्ते पहले देहरादून में मुलाकात की थी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं उतरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से ।
सर बडियार क्षेत्र की समस्यायों को लेकर अपनी समस्याएं रखी और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समस्याओं का समाधान भी सुना और जिलाधिकारी उत्तरकाशी को शिविर में रहने के निर्देश दिए । सर बडियार विकास समिति के मिडिया प्रभारी कैलाश रावत ने बताया कि सर बडियार एक सीमांत क्षेत्र है, वहां पर मूलभूत सुविधाएं अभी भी नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को एक आमंत्रण पत्र प्रेषित किया अपने क्षेत्र में आने के लिए जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया जल्दी मेरा वहां पर भ्रमण कार्यक्रम लगेगा और क्षेत्र के लोगों की समस्याएं वहीं पर देखी जाएगी।
सर बडियार विकास समिति में शिष्ट मंडल में मौजूद थे अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत सचिव बृजमोहन सिंह उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह मिडिया प्रभारी कैलाश रावत उप सचिव प्रताप सिंह उपकोषाध्यक्ष सचिन पंवार आदि मौजूद थे ।




0 टिप्पणियाँ