उत्तराखंड उत्तरकाशी मोरी कलाप गांव की प्रसिद्ध लेखिका, कवियित्री, शिक्षिका एकादशी को , नेपाल की सुप्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहूक्षेत्रीय फाउंडेशन नेपाल लुंबिनी, द्वारा सम्मानित किया गया, नेपाल के लुंबनी द्वारा समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता रहा है । जिसमें उत्कृष्ट रचनाकारों को सम्मानित किया जाता है । इस प्रकार 11 नवम्बर 2024 को वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचनाकारों को *हिंदी काव्य शिरोमणि मानद सम्मानोपाधी से सम्मानित कर रचनाकारों का उत्साह बढ़ाकर शुभकामनाएं दी । इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, तंजानिया अमेरिका, आदि देशों के कुल 1240 रचनाकारों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 100लोगों की कविता चुनकर उत्कृष्ट घोषित की गई ।
और 13 नवम्बर 2024 को "हिंदी साहित्यिक आइडल "कविता प्रतियोगिता में कुल 982 प्रतिभागियों ने अपनी रचनाएं भेजी थीं जिसमें से संस्था की निर्णायक समिति ने 120 रचनाओं को उत्कृष्ट घोषित कर "हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान" से सम्मानित किया ।
और 16 नवम्बर 2024 को भारत, नेपाल मैत्री अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में चयनित साहित्यकारों को *नेपाल भारत मैत्री अंतर्राष्ट्रीय सम्मान* से सम्मानित किया गया, इस प्रतियोगिता में कुल 312 रचनाकारों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से संस्था की निर्णायक मंडली ने 70 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट घोषित कर सम्मानित किया| संस्था का उद्वेश्य है कि हिंदी भाषा को विश्व में अग्रणी स्थान दिलाया जाए और विदेशों पारस्परिक संबंध मैत्रीपूर्ण रहे 🙏 संस्था का यह कदम देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करती आई है, सम्मान कार्यक्रम के संबंध में संस्था के संस्थापक,अध्यक्ष श्री आनन्द गिरि मायालु जी महोदय कहते हैं कि है= किसी भी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने से उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती हैं, राज्य तथा जिले की सरकारी संस्थाओं को प्रतिभा प्रोत्साहन के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए , ताकि रचनाकारों का मनोबल बढ़े , संस्था देश विदेश में अपने उल्लेखनीय योगदान से ख्याति प्राप्त कर चुकी है , सभी अग्रज तथा नवोदित साहित्यकार हमारे आयोजनों से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं ,
चयन समिति की संयोजक चरनाकौर कहती हैं कि= नवोदित रचनाकार एकादशी राणा में लेखन की अदभुत क्षमता है, यदि इनको लेखन की गति मिली तो ये क्षेत्र,जिला ,राज्य, ही नहीं देश का भी नाम रोशन करेंगी, एकादशी जी की कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं , कई साझा काव्य संकलन भी पब्लिश किया जा रहे हैं एकादशी जी को दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, क्षेत्र में खुशी लहर छाई हुई है , रिश्तेदारों तथा शिक्षक भाई बहनों ने भी शुभकामनाएं देकर बधाई दी । एकादशी राणा मूल रूप से ग्राम कलाप, ब्लॉक मोरी की रहने वाली है , जो वर्तमान में पुरोला ब्लॉक में सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबलीसेरा पुरोला में कार्यरत हैं । एकादशी अपने क्षेत्र में एक प्रेरणा स्रोत साबित हुई है , इनके लेखन एवं रचनाओं से समाज में सकारात्मकता आती है । एकादशी अपने विद्यालय में भी बच्चों को नवाचारी क्रियाकलाप के साथ शिक्षण करवाती है,राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसी प्रतिभाओं को नगद धनराशि पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करे, शब्द प्रतिभा बहू क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के आयोजन इतने लोकप्रिय होते जा रहे हैं कि हरेक कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए हजारों रचनाकार भाग लेते हैं, संस्था विश्व में पहली बार विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री प्रकाशन की योजना के अंतर्गत देश विदेश के हजारों कवियो, लेखकों, साहित्यकारों, का परिचय प्रकाशित करने जा रही है ,
एकादशी राणा, सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबलीसेरा पुरोला उत्तरकाशी उत्तराखंड ने शब्द प्रतिभा बहू क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल लुंबिनी के संस्थापक अध्यक्ष श्री आनन्द गिरि मायालु जी महोदय एवम् चयन समिति कि संयोजक चरनाकौर जी को हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद एवम् आभार ज्ञापित किया है ।

0 टिप्पणियाँ