अवैध चरस के साथ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। बरामद 549 ग्राम चरस की कीमत लगभग एक लाख रूपये। Accused arrested with illegal hashish. The value of 549 grams of charas recovered is approximately one lakh rupees.


ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 के अंतर्गत  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी * के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये *


पुलिस उपाधीक्षक बडकोट,  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.11.2024 को *मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान नैटवाड़ मोरी रोड़ निचला नासना के पास से एक युवक वरुण को वाहन संख्या UK08Y-4855 (POLO Car) से अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, युवक के कब्जे से 549 ग्राम चरस बरामद की गयी है।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/20/60* में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


*गिरफ्तार अभियुक्त-* वरुण पुत्र संजय निवासी 64/3 चक्कू मोहल्ला देहरादून उम्र- 23 वर्ष।


*बरामद माल-*  549ग्राम चरस  (कीमत करीब 1 लाख रु) 


*पुलिस टीम-*

1- श्री रणवीर सिंह -थानाध्यक्ष मोरी

2- कानि0 गणेश राणा 

3- कानि0 अनिल तोमर

4- कानि0 सत्यपाल



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ