यशवीर सिंह पंवार
बुधवार सायं को डामटा के निकट वाहन संख्या U K 07 Z 0619 BIKE पर सवार दो व्यक्ति आशीष और निकेश नैनबाग से अपने goun की तरफ जा रहे थे बाइक सड़क पर पड़ी मिट्टी की ढांग पर चढ़ कर अनियंत्रित हो वाहन सवार दोनो व्यक्ति गहरी खाई में गिर गए मै ।
यशवीर सिंह पंवार निवासी पुरोला अपने साथी ड्राईवर महीदेव रावत और मुकेश मेहर के साथ घटना स्थल पर रुके जहां पर एक घायल व्यक्ति आशीष उम्र 16 वर्ष गांव डाबला निवासी को 112 और डामटा पुलिस को फोन करके पुलिस की मदद से घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भिजवा दिया गया दूसरा व्यक्ति निकेश उम्र 22 साल काफी खोजबीन करने के बाद भी लापता है बड़कोट से एस डी आर एफ की टीम को सूचित कर दिया गया है इनकी सहायता से लापता व्यक्ति को गहरी खाई ढूंढकर निकाला जाएगा लापता निकेश का अभी तक भी कोई सुराग नहीं मिला एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है ।
लापता निकेश को रात्री मे एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई निकाल लिया
लापता निकेश को बड़ी मुश्किल से एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से सुबह 4 बजे के करीब निकाल लिया है अत्याधिक चोट होने के कारण निकेश को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है ।



0 टिप्पणियाँ