राजकीय इंटर कॉलेज जखोल में अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन । सुरेंद्र रावत एमडीएम अध्यक्ष एवम शूरवीर रावत बने र्निविरोध पीटीए अध्यक्ष । Formation of new executive of parents association in Government Inter College Jakhol. Surendra Rawat became MDM President and Shoorveer Rawat became PTA President unopposed.

 राजकीय इंटर कॉलेज जखोल की शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक सोमवार को प्रधानाचार्य किशोरी लाल शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से सुरेंद्र सिंह रावत को एमडीएम का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया ।  शूरवीर सिंह रावत को सर्वसहमति से निर्विरोध पीटीए अध्यक्ष बनाया गया ।


एमडीएम अध्यक्ष बनने पर सुरेन्द्र रावत ने सभी अभिवावको व शिक्षको का आभार जताया । उन्होंने कहा कि विद्यालय में जीव विज्ञान व अंग्रेजी के खाली पदों को भरने के लिए हर संभव प्रयास कर पाल्यो का भविष्य संवारने के प्रति कार्य करेंगे ।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के निर्माणधीन भवन की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दास्त नही किया जायेगा । बैठक में प्रदीप कंडवाल, गणेश कुमार, विक्रम सिंह चौहान, विषय राज, अनिल कुमार, जगदीश रावत, राहुल कुमार, कल्याण रावत , चंद्र सिंह जगवान, नत्थी सिंह रावत, रेखा भारती, लीला रानी, संजय कुमार व अरविंद राणा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ