प्रतिभावान युवा अवदेश बिजल्वाण ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरु जनो का नाम किया रोशन । Talented young Avdesh Bijlwan made his parents and teachers proud by securing tenth position in the Assistant Professor examination conducted by Uttarakhand Public Service Commission..

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


 पुरोला विकासखंड के पोरा गांव के प्रतिभावान अवधेश बिजल्वाण ने असिस्टेंट प्रोफेसर में दसवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने पुरोला विकासखंड सहित गांव का जनपद के साथ अपने माता-पिता गुरु जनो का नाम  रोशन किया है ।अवधेश के पिताजी डॉक्टर राधेश्याम बिजल्वाण सेवानिवृत शिक्षक तथा माता श्रीमती कुलवंती बिजल्वाण गृहणी हैं अवधेश की इस उपलब्धि पर है विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भारतीय  जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, 


पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ,प्रोफेसर आसाराम बिजल्वाण ,चंद्रभूषण बिजल्वाण , गुरु प्रसाद ,प्रधान ग्राम पंचायत पोरा आनंद बिजल्वाण ,मनोज बिजल्वाण,नीरज , अयोध्या  प्रसाद, देवव्रत सहित क्षेत्र के सभीस्नेही जनो ने ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ