सीएम धामी के जन्मदिन पर गंगोत्री-यमुनोत्री व विश्वनाथ मंदिर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना । जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में फल वितरण एवं मिष्ठान वितरण । On the birthday of CM Dhami, worship in various temples of the district including Gangotri-Yamunotri and Vishwanath Temple. Fruit distribution and distribution of sweets in various hospitals of the district.


उत्तरकाशी 16, सितम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर उत्तरकाशी भाजपाइयों ने उनके दीर्घायुके लिए विशेष पूजा अर्चना की है।

सोमवार को उत्तराखण्ड़ के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर सहित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी में जलाभिषेक कर मुख्यमंत्री श्री धाम के दीर्घायु के लिए भाजपायों ने विशेष पूजा अर्चना की है


बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर अपने  प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने बताया कि गंगोत्री - यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहित ने भाजपा जिलध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा की और से लगाई गई  मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से विषेश पूजा अर्चना की गई है। वहीं बाबा काशी-विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी में पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महाभिषेक पूजा तथा  रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई है।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा जिस प्रकार से धामी के  नेतृत्व में नकल विरोधी कानून ,धर्मांतरण कानून, महिला आरक्षण, उत्तराखंड राज्य आंदलनकारि आरक्षण,  लव जिहाद जैसे राज्य हित में राष्ट्रहित में अहम फैसले लिए गए! 

 हम उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उनको शक्ति और संभल प्रदान करें ताकि वह प्रदेश की इसी प्रकार सेवा करते हुए कड़े और बड़े फैसले लेते रहें जिस के लिए वह जानें भी जाते हैं धाकड़ धामी के नाम से उत्तराखंड राज्य उनके नेतृत्व विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है वह प्रदेश और हम सब का निरंतर नेतृत्व एवं मार्गर्शन करते रहे!


इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी लाल भट्ट,लोकेंद्र बिष्ट,सुधा गुप्ता ,जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान,  सबिता भट्ट,सूरत गुसाईं, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित सेमवाल, राजेन्द्र सिंह गंगाडी ,बालशेखर, चंडी प्रसाद भट्ट,मनवीर सिंह राणा, अनीता राणा,महावीर नेगी ,सोबन सिंह राणा, यशपाल बिष्ट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ