नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबली सेरा, पुरोला की प्रधानाध्यापिका एकादशी राणा को " हिंदी काव्य रत्न " सम्मान से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा हिंदी भाषा व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को दिया जाता है ।
एकादशी राणा की कविता "मेरी जुबान हिंदी" को ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कार के लिए चुना गया ।
एकादशी राणा ने बताया कि उन्हें विद्यार्थी जीवन से ही हिंदी साहित्य में रुचि रही है , "मेरी जुबान हिंदी" उनकी एक मौलिक रचना है जो मुख्यता दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगो की दैनिक जीवन को दर्शाती है । एकादशी राणा को सम्मानित किए जाने पर शिक्षक नेता विनोद रतूड़ी, बीआरसी त्रेपन रावत, पृथ्वी रावत, बिजेंद्र रावत, बृजमोहन सजवाण, भारत नोटियाल, किसन चौहान, प्रकाशी असवाल, लोकेन्द्री कंडियाल, शैलेन्द्री असवाल, जयशीला सजवाण, जयेन्द्र रावत आदी शिक्षकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।


0 टिप्पणियाँ