Namo exclusive ; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में उत्तरकाशी के जन की बात का जिक्र गर्व की अनुभूति करने वाला । The mention of the people of Uttarkashi in Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat makes one feel proud.

देहरादून 29 सितंबर। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने पीएम के मन की बात में उत्तरकाशी के जन की बात के जिक्र को गर्व की अनुभूति करने वाला बताया है। उन्होंने कहा, झाला गांव से निकलता स्वच्छता का यह संदेश गंगोत्री धाम आने वाले यात्रियों के माध्यम से देशभर में पहुंच रहा है। लेकिन अब विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम में चर्चा होने से इस संदेश की गति का तीव्र होना निश्चित है ।



उन्होंने भागीरथी नदी के तट पर स्थित इस गांव के सभी 140 स्वच्छता वीर परिवारों के साथ समूचे जनपदवासियों को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम में मंच मिलने पर बधाई दी है । साथ ही लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने मन में उत्तरकाशी के गांव के प्रयासों को बसाने और देश दुनिया के सामने सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। चौहान ने कहा, हर्षिल घाटी के इस गांव के लोग लंबे समय से स्वच्छता अभियान से प्रकृति को धन्यवाद करने की मुहिम में जुटे हैं । यहां के युवाओं के प्रयासों का ही नतीजा है कि यह जनपद का पहला पॉलिथीन मुक्त होते गांवों की सूची में शीर्ष पर है । इस गांव के प्रयास समूचे उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रेरणा का काम तो करते ही हैं । साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के माध्यम से स्वच्छता संदेश देने का भी काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भटवारी ब्लॉक के झाला गांव के इन पर्यावरण प्रहरियों का मन की बात में जिक्र होने से उनकी कोशिशें और अधिक रंग दिखाएंगी। युवाओं की गांव को स्वच्छ रखने की यह खास पहल अन्य स्थानों पर भी पहुंचेगी जिससे देवभूमि के प्रत्येक गांव में हर तरफ़ साफ़-सफ़ाई नज़र आयेगी । हम सब उत्तरकाशी वासियों के लिए यह बेहद गौरवशाली है कि सीमावर्ती और मां गंगा के उद्गम क्षेत्र से निकला स्वच्छता का यह संदेश पीएम मोदी के जिक्र के बाद और अधिक गति से प्रवाहित होगा।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ