आगामी निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गहन चर्चा के मायने । जनपद उत्तरकाशी में विकास कार्यो की ओर ध्यानाकर्षण या निकाय चुनाव के संबंध में गहन मन्त्रणा । The meaning of BJP District President Satendra Rana's in-depth discussion with Chief Minister Pushkar Dhami regarding the possible candidates for the upcoming civic elections. Drawing attention towards development works in Uttarkashi district or in-depth consultation regarding civic elections.

 भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से देहरादून में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी के जिला कार्यालय के उदघाटन/ लोकार्पण, एवं उत्तरकाशी जनपद आगमन हेतु आमन्त्रित किया। 


सतेंद्र राणा ने बताया कि इस दौरान जनपद से जुड़े विषयों आपदा, अतिवृष्टि आदि से हुए नुकसान व विगत वर्ष पुरोला में कमल नदी के कृषि भूमि के कटाव को रोकने हेतु सुरक्षात्मक कार्यों की स्वीकृति, गंगोत्री, यमुनोत्री धामों में विकास कार्यों सहित विभिन्न विकासपरक एवं जनपद के राजनैतिक  विषयों पर भी चर्चा की।


उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी व आगामी निकाय चुनाव के संबंध में कोई विचार विमर्श नही हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ