गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पूर्व समाजवादी विचारक संतलाल ने मंगलवार को पुरोला में विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों में उन्होंने किसी भी पार्टी की सदस्यता नही ली है । उन्होंने कहा कि वे भाजपा की सदस्यता प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के विराट नेतृत्व से अभिभूत होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक तरफ देश की सीमाएं सुरक्षित है वही आंतरिक स्तर पर भी आंतकवाद का खात्मा हुवा है वही विश्व मे भारत का रुतबा एक महाशक्ति के रूप में उभरा है ।
प्रदेश मंत्री एसटी मोर्चा राजेन्द्र शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता 8800002024 नम्बर पर कॉल करके दिलाई । राजेन्द्र शर्मा ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया । उन्होंने कहा कि संतलाल जैसे आदर्श व्यक्तित्व के व्यक्ति राजनीति में विरले है मिलते हैं , जिन्होंने विगत 40 वर्षों में स्वच्छ छवि को बरकरार रखते हुए एक आदर्श पेस किया है ।
इस अवसर पर उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला बृजमोहन चौहान, प्रधान कुलदीप कुमार, फूलचंद, प्रधान सुशील, सोहन कुमार, पूर्व प्रदेश सह संयोजक सुनील भंडारी, अनुज असवाल आदि ने संतलाल का पार्टी में स्वागत किया ।

0 टिप्पणियाँ