साइबर ठगी के मामलों में चुप न बैठे, तुरंत पुलिस को सूचित करें । जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव की आमजनता से अपील । उत्तराखंड पुलिस साइबर क्राइम गिरोहों को खत्म करने के प्रति है प्रतिबद्ध । Do not remain silent in cases of cyber fraud, inform the police immediately. Appeal to the general public of the newly appointed Superintendent of Police of the district, Amit Srivastava. Uttarakhand Police is committed to eliminating cyber crime gangs.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने सोमवार को पुरोला में व्यापार व समाचार प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनसमस्याओं पर चर्चा की ।


बैठक में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव रावत ने  क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का ध्यानाकर्षण किया । उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि व्यापार व रिस्तेदारी की आड़ में बाहरी तत्व नशे के अवैध कारोबार के साथ ही स्त्री अपराधों को अंजाम दे रहे  हैं।

बैठक में उपस्थित प्रदेश व्यापार मंडल उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल ने पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापार पर आंशिक अंकुश लगाने के लिए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया । वही व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रेडी लगाने वालों पर लगाम लगाने की बात कही ।व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक नोडियाल ने बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगाने हेतु व्यापक जन जागरूकता की बात कही ।


थाना परिसर पुरोला में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने सभी सुझावों को लेकर कार्य करने का आस्वासन दिया । उन्होंने कहा कि आमजन को साइबर ठगी होने की स्तिथि में चुप नही रहना चाहिए, ऐसी स्तिथि में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसी अपराधियों को तुरंत कानून की गिरफ्त में लाया जा सके ।

बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष अमित चौहान, व्यापार मंडल मंत्री सतीश चौधरी, समाचार प्रतिनिधि सचिन नोटियाल , गजेन्द्र चौहान, राधेकृष्ण उनियाल व दीपेंद्र कलुडा उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ