डेमोग्राफी चेंज और सांस्कृतिक सरंक्षण के लिए सीएम धामी गंभीर । धामी का आश्वासन जन भावनाओ के लिए सकारात्मक और उम्मीद पर मुहर । CM Dhami serious about demographic change and cultural conservation. Dhami's assurance is positive for public sentiments and a seal of hope.

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे भू कानून और मूल निवास जैसे मुद्दे का समाधान धामी सरकार ही कर सकती है और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले मे जिस तरह निश्चित समय मे सटीक फैसला लेने का आश्वासन दिया है वह जन भावनाओं के लिए सकारात्मक और उम्मीद पर मुहर है। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से सीएम का आभार जताया है। 



चौहान ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक समान है। भाजपा ने गैरसैंण को अस्थायी राजधानी बनाकर जनता से पहले भी वायदा निभाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कौशल से पहले भी कई बड़े फैसले ले चुके है। युवाओं के हित मे नकल विरोधी कानून अस्तित्व मे आ गया है और अब इसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं। भर्ती घोटाले जैसे मामले अब नही होंगे, क्योकि जिस तरह से आरोपी सलाखों के पीछे हैं वह दूसरों के लिए भी सीख है। वहीं धर्मांतरण जैसा कानून भी बना। 


चौहान ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी को चेंज कर संस्कृति और पहचान को खतरे मे डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सीएम धामी सख्त है। इसके लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। कड़े भू कानून के जरिये राज्य की भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान को मिटाने की साजिश असफल होगी। 


उन्होंने कहा कि भू कानून को लेकर आंदोलरत युवाओं और मातृ शक्ति की इस मांग को लेकर धामी सरकार संवेदनशील है और निश्चित रूप से इसका जल्द ही समाधान होगा। राज्य का कड़ा भू कानून अस्तित्व मे आयेगा और हमारे जल, जंगल तथा जमीन सुरक्षित होंगी। उन्होंने कहा कि समय समय पर भूमि क्रय विक्रय के कारण उत्पन्न परिस्थियों के परीक्षण का भी सीएम ने आश्वासन दिया है जो कि सुखद, सकारात्मक और राज्य हित मे है। 


उन्होंने कहा कि सीएम धामी के ताबड़तोड़ जन हित के फैसलों से कांग्रेस असहज रही है और वह भू कानून तथा मूल निवास जैसे मुद्दे हो या डेमोग्राफी चेंज पर सवाल उठाती रही है, लेकिन वह विरोध को ही राजनीति मानती है। उसे न राज्य की सांस्कृतिक सरंक्षण और न ही डेमोग्राफी चेंज से कोई लेना देना है वह महज सत्ता के लिए संघर्ष कर रही है। जबकि धामी सरकार रोजगार, विकास और आम जन से जुड़े सरोकारों के लिए आगे बढ़ रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ