बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे 16 लोगों तथा किरायेदार का सत्यापन न करवाने पर 1 मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान । Challan under Police Act against 16 people living without police verification and 1 landlord for not getting the tenant verified.

 कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा किये गये 156 बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन।



आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी *  के निर्देशन में चलाये जा रहे *"सत्यापन अभियान" के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  अमरजीत सिंह* के नेतृत्व मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा टीम गठित कर उत्तरकाशी थानान्तर्गत क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का  अभियान चलाया गया। इस दौरान *156 बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों, घरेलू नौकरों ,फेरीवाले के पुलिस सत्यापन प्रपत्र जांच के लिये भेजे गये हैं, जबकि बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे 16 लोगों तथा  किरायेदार का सत्यापन न करवाने पर 1 मकान मालिक के  विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।* सत्यापन अभियान लगातार जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ