महाविद्यालय मोरी के भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जन ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का धन्यवाद ज्ञापित किया । विधायक दुर्गेश्वर लाल ने धनराशि की स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विकास की और एक कदम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी की सरकार पुरोला विधानसभा के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व महाविद्यालय पुरोला सहित विभिन्न स्कूलों के लिए भी करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है ।
उन्होंने पुरोला विधानसभा की जनता की ओट से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया व उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की ।



0 टिप्पणियाँ