नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक । 1 किलो 14 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुये एक तस्कर गिरफ्तार । Police surgical strike on illegal drug trade. A smuggler arrested while smuggling 1 kg 14 grams of opium

 *अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की एक और कार्रवाई*

*मोरी में 1 किलो 14 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुये एक तस्कर गिरफ्तार*


 अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए लगातार सक्रिय हैं, उनके नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों की लगातार धर-पकड़ की जा रही है


, कल 16.08.2024 की देर सायं को *मोरी क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम* द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को अफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।  *क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थाना मोरी के नवनियुक्त थानाध्यक्ष  रणवीर चौहान* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस व एसओजी यमुना वैली* की टीम द्वारा एक सटीक सूचना पर जाल बिछाते हुये *देई पुल नैटवाड रोड़ से नेपाली मूल के प्रेम नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या UK07BG 6955 (ALTO 800)  से अफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 14 ग्राम अवैध अफीम बरमाद की गयी है।*


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्कर के विरुद्ध *थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/17/60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अफीम को आराकोट क्षेत्र से इकट्ठा करके अच्छे मुनाफे के लिए नैटवाड, जखोल मे बेचने की फिराक में था। 


*गिरफ्तार अभियुक्त-* प्रेम पुत्र ढोलक बहादुर निवासी होगाड़ा थाना थौलीचौर जिला बाजोग नेपाल, हाल निवासी ग्राम मोन्डा मोरी उत्तरकाशी उम्र- 38 वर्ष।


*बरामद माल-* किलो 14 ग्राम अफीम (कीमत करीब 1 लाख रु0)



*पुलिस टीम-*

1- श्री रणवीर सिहं चौहान- थानाध्यक्ष मोरी

2- कानि0 गणेश राणा

3- कानि0 अनिल तोमर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ