दिल्ली में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, बडकोट व पुरोला क्षेत्र में किया गया कोचिंग संस्थानों का सेफ्टी ऑडिट । After the death of 3 UPSC students in Delhi, the administration came into action, safety audit of coaching institutes was conducted in Badkot and Purola areas.

 पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद के सभी कोचिंग संस्थानों का सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। कल 01.08.2024 को *फायर सर्विस बडकोट व पुलिस की टीम द्वारा बडकोट एवं पुरोला क्षेत्रांतर्गत कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट किया गया ।


इस दौरान टीम द्वारा पुरोला एवं बड़कोट मे स्थित सक्षम, कालिंदी, DIT, गुरुकुल आदि कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


टीम द्वारा संस्थानो पर बिजली व अग्निसुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट करते हुये अग्निशमन उपकरणो को चेक किया गया, संस्थान के एन्ट्री व एग्जिट गेट सहित सम्पूर्ण परिसर व भवन का दैवीय व अन्य आपदाओं की दृष्टि से बारिकी से निरीक्षण किया गया। कोचिंग संस्थान के संचालको को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने वाले युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संस्थान पर आपदा/अग्निशमन उपकरणों का लगातार मेंटेनेन्स के साथ सुरक्षा के अन्य जरुरी नॉर्म्स का पालन करने की हिदायतें दी गयी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ