सेवा भारती के प्रशिक्षण वर्ग का जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ । The training class of Seva Bharti was inaugurated with Vedic chanting and lighting of lamp under the leadership of District President Shanti Prasad Semwal.

 

विज्ञापन

पुरोला। उतरकाशी

आज सेवा भारती पुरोला में जिला अध्यक्ष शांन्ति प्रसाद सेमवाल के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ।


प्रशिक्षण वर्ग में पुरोला, नोगांव डामटा, मोरी, में चल रहें बाल संस्कार केन्द्र व सिंलाई केन्द्रों की शिक्षक शिक्षिकाओं को दो घण्टे का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में सामाजिक संस्कार , शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वावलंबन, सामाजिक समरसता व्यायाम,योगा आदि प्रशिक्षण दिया गया है।

विज्ञापन

इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्र आयाम प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश व  छात्रावास प्रमुख अनील जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अनिल जी ने कहा सेवाभारती शिक्षा संस्कार स्वास्थ्य स्वावलंबन के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे कई लोक कल्याणकारी एवं सामाजिक सेवा कार्यों को संपन्न संपन न करती है अपना देश भारत विश्व का सिरमौर बनें यह गौरव प्राप्त करने की इच्छा तो हम सभी की है परन्तु अपने देश का समाज शिक्षित संस्कारित स्वावलंबी बनें। इस स्वप्नको साकार करने हेतु सेवा भारती अपने समाज की अभावग्रस्त, बस्तियों, में पहुंच कर विविध सेवा कार्यों के माध्यम से प्रयासरत है। अनिल जी ने कहा हम राष्ट्र के जीवित एवं जागृत जन बने। उठ एवं औरों को उठाएं और तब तक निर्बाध गति से आगे बढ़ते रहें। जब तक हमारा राष्ट्र विश्व का सर्वमान्य एवं सर्वोच्च राष्ट्र ना बन जाएं ।

विज्ञापन

इस अवसर पर सेवा भारती के जिलामंत्री आलोक विजल्वाण ने मंच संचालन कर परिचय करवाया। कार्यक्रम में देहरादून हरिद्वार के संगठन मंत्री सेवा भारती देवराज,सह विभाग मंत्री देहरादून विभाग आचार्य लोकेश बडोनी,जिला कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जयवीर कैंन्तुरा, मातृ मण्डल अध्यक्षा मीना सेमवाल, रेखा रावत, अर्चना, सुषमा भवानी, ललीता, जयमाल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ