आज की बड़ी खबर, इस्माइल हर्निया मारा गया । मिसाइल हमले में हुई चरमपंथी संगठन के मुखिया की मौत । ईरानी रिवोल्युस्लरी गार्ड ने की हर्निया के मौत की पुष्टि । Today's big news, Ismail Harnia was killed. The head of an extremist organization died in a missile attack. Iranian Revolutionary Guard confirmed Hernia's death.

 चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ चल रही कार्यवाही में इजराइली गुप्तचर एजेंसी मोसाद के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । चरमपंथी संगठन के मुखिया की आज ईरान की राजधानी तेहरान में एक मिसाइल हमले में मौत हो गई है । ईरानी रिवोल्युस्लरी गार्ड ने इस बात की पुष्टि की है ।


ज्ञात हो कि लंबे समय से इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुवा है व अभी तक इजरायल ने चुन चुन कर हमास के नेताओं को निशाना बनाया है । आज हमास प्रमुख को अपने सबसे बड़े दुश्मन देश ईरान में मारकर इजरायल की गुप्तचर एजेंसी ने बड़ा कारनामा करके दिखा दिया । इससे पूर्व मोसाद ने ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक को भी ईरान की राजधानी तेहरान में दिन दहाड़े हत्या कर ईरान को शक्त चेतावनी दी थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ