गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/ देहरादून
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर किये जाने की सूचना मिलते ही पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश से हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायलों को देहरादून एयर लिफ्ट कराया । नमोन्यूज से बातचीत में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने हेलीकॉप्टर की त्वरित व्यवस्था कराये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री के आदेश पर फीताडी व हर्षिल से भी घायलों को एयर लिफ्ट कराया गया हैं । उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर मिलने से घायलों को एक घण्टे के भीतर देहरादून मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया है व वहां के डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं व ईश्वर की कृपा से वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की प्राथमिकता में हर नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च है । हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं मिले यही मुख्यमंत्री धामी का मिशन है । इसी मिशन को देखते हुए सभी अस्पतालों के उच्चीकरण व बेहतर सुविधाएं देने पर सरकार का जोर है व मिशन मोड़ पर कार्य हो रहा है ।
गौरतलब है कि दुर्गेश्वर लाल ने विधायक बनते ही सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला अस्पताल में उच्चीकरण करवाया । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकरण करवाया । यही नही विधायक दुर्गेश्वर लाल के प्रयास से पुरोला के उप जिला अस्पताल में इस समय आधे दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं व जल्दी ही ब्लड बैंक को संचालित करने को लेकर कार्य किया जा रहा है ।
गंभीर घायल महिला सुरभी नौटियाल पत्नी स्वदेश नौटियाल ग्राम देवरा मोरी
गैंच्वांन गांव के समीप मोरी आते हुए आल्टो वाहन संख्या uk07 9492 दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला गम्भीर घायल जबकि वाहन चला रहे पति सामान्य चोटे आयी बता रहे हैं मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया रास्ते मे महिला की स्थिति ज्यादा गंभीर हुई तो एयर एम्बुलेंस की सहायता मांगी गई पुरोला तक एम्बुलेंस में लाने के बाद पुरोला से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर देहरादून ले गए। अपर जिलाचिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरसी आर्य ने बताया कि महिला की हेड इंजरी होने से हालत ज्यादा गम्भीर हुई है प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून एयरलिफ्ट कर भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ