यशवीर सिंह पंवार ,कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन ,पुरोला ,रवाई घाटी
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ सम्मेलन में रवाई घाटी और यमुना घाटी के प्रतिनिधित्व में ऋषिकेश में एक महा सम्मेलन में उत्तरकाशी जिले के परिवहन सेवा के रोजगार बचाने के लिए जो प्रयास मेरे द्वारा किए गए वो सभी मोटर वाहन स्वामी एवम ड्राईवर भाइयों के हित में जो लड़ाई हम महासंघ के माध्यम से लड़ रहे है उसमें हम सभी यूनियन महासंघ के साथ हैं और जो प्रदेश के अंदर बाहरी प्रदेश के वाहन हमारा रोजगार छीन रहे हैं उसको हम उजड़ने नहीं देंगे मै चार धाम की यात्रा की बात करूं तो यहां हमारा अधिकार है यहां इस राज्य में हमको रोजगार करने का पूरा मौका दिया जाय धामी सरकार से निवेदन करता हूं कि हमको पलायन के लिए मजबूर ना किया जाए क्योंकि उत्तराखंड को बनाने में हमारे भाइयों और बहनों ने जो बलिदान दिया है उस बलिदान का हक हम किसी ओर को नहीं देंगे मैं उस घाटी उस माटी से अपनी बात रख रहा हूं जो आपके विधान सभा शीट no
1 पुरोला जो रवाई घाटी के नाम से प्रसिद्ध है उस जिले से बात रख रहा हूं जिस जिले की गोद में आपके दो धाम यमुनोत्री गंगोत्री बिराजमान हैं जहां से आपकी चार धाम यात्रा की शुरुवात की जाती है हमें हमारे रोजगार को बचाने के लिए अगर बलिदान भी होना पड़ेगा तो हम तैयार हैं अगर आपकी सरकार हमारे फैसलों को संज्ञान में नहीं लेती है तो हम संपूर्ण रूप से पूरे उत्तराखंड राज्य में अपने महासंघ के साथ मिलकर चक्काजाम करने की चेतावनी देते हैं

0 टिप्पणियाँ