चरण सिंह असवाल शिक्षक संघ के बने निर्विरोध अध्यक्ष, राजेश गोयल को मिली कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी । शीशपाल वर्तवाल उपाध्यक्ष , मनमोहन सजवाण मंत्री व रतनलाल को मिली संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी । Charan Singh Aswal became the unopposed President of Teachers Association, Rajesh Goyal got the responsibility of the post of Treasurer. Shishpal Vartwal got the responsibility of Vice President, Manmohan Sajwan Minister and Ratanlal got the responsibility of Joint Minister.

राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा- पुरोला, जनपद उत्तरकाशी में निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित  चरण सिंह असवाल  ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  शिशपाल सिंह बर्तवाल  ,मंत्री पद पर  मनमोहन सिंह सजवाण  , कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गोयल संयुक्त मंत्री  रतन लाल  , निर्विरोध निर्वाचित ।


   नई कार्यकारिणी को  समस्त शिक्षकों की ओर से हार्दिक बधाई एंव सस्नेह शुभकामनाएं प्रेषित की गई । शिक्षको ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए  आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए  पुनः नए जोश से लबरेज हाेकर अपने साथियों के साथ शिक्षक हितों के संरक्षण हेतु समर्पित होकर कार्य करेगें। 


सभी शिक्षकों ने नई कार्यकारिणी से उम्मीद व्यक्त  की है कि  भावनानुरूप कार्य कर एवं निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ सहयोग कर अपने आगे का रास्ता प्रशस्त करने का प्रयास करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ