गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
भाजपा की पार्टी लाइन से इतर पार्टी के जिला महामंत्री एससी मोर्चा ने अन्य समुदाय के व्यापारी पर गो हत्यारा होने का आरोप लगाया है । उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त व्यापारी को चार साल की सजा भी हुई है । उन्होंने इस बाबत उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन लिखकर एक बड़े नेता पर उक्त व्यापारी को पनाह देने का आरोप लगाया । उन्होंने आरोप लगाया कि पुरोला के एक बड़े नेता ने उक्त व्यापारी को अपने यहां किराये पर रखा हुआ है । तथा उक्त नेता ने पुलिस को उसकी गारंटी दे रखी है ।
नमोन्यूज से बातचीत में भाजपा महामंत्री एससी मोर्चा प्रकाश ने बताया कि उन्हें उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस ने दी है । इस बाबत भाजपा महामंत्री का वीडियो नमोन्यूज के पास उपलब्ध है व ज्ञापन की प्रति सोसल मीडिया पर वायरल है ।
प्रकाश द्वारा दिये गए ज्ञापन के बाबत किसी भी अधिकारी से नमोन्यूज की बातचीत नही हुई है ओर न ही तहसील प्रशासन व पुलिस से प्रकाश को उक्त सूचना को देने की पुष्टि के संबंध में कोई बातचीत हुई है । पुलिस व प्रशासन से प्रकाश को उक्त व्यक्ति के बारे में दी गई जानकारी की पुष्टि होने पर इस संबंध में खबर प्रकाशित की जाएगी ।
डिस्क्लेमर; नमोन्यूज भाजपा महामंत्री के विचारों से न तो सहमत हैं ओर न असहमत है ओर न उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करता है । इस खबर को उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को लिखे ज्ञापन के वायरल होने के बाद प्रकाशित किया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को फर्जी गौ भक्तों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है , क्योंकि आज भारत मे लाखो गाये लावारिस घूम रही है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ ये फर्जी गौ भक्त हैं जिन्होंने जीवन मे कभी भी गाय के गोबर को हाथ नही लगाया है । ना ही कभी गाय को चारा खिलाया है । अतः समस्त पाठकगणों से अनुरोध है कि खबर पर प्रतिक्रिया देने से पहले फर्जी गौ भक्तों से सावधान रहें । क्योंकि भारत मे सड़को पर लावारिस घूम रही गौ माताओं के गुनाहगार सिर्फ व सिर्फ गौ भक्त हैं । मेरा अनुरोध सरकार व प्रशासन से यह भी है कि लावारिस घूम रही गौ माताओं को फर्जी गौ भक्तों के घर पर बांधा जाय व उनसे गौ माता की सेवा कराई जाए । नमोन्यूज धार्मिक आधार पर किये जाने वाले भेदभाव के शक्त खिलाफ है व गत वर्ष समुदाय विशेष के खिलाफ कुछ स्वघोषित हिंदूवादियों द्वारा किये आंदोलन के बावजूद धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा रहकर उनके हितों की रक्षा की है । प्रशासन से अनुरोध है कि इस बाबत भाजपा महामंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की जॉच कर सत्य को सामने लाये ताकि कोई निर्दोष जनता के गुस्से का शिकार न बने ।


0 टिप्पणियाँ