भाजपा जिला महामंत्री एसीसी मोर्चा ने अन्य समुदाय के व्यापारी पर लगाया गो हत्यारा होने का आरोप । नमोन्यूज से बातचीत में प्रशासन व पुलिस द्वारा उन्हें इस तरह की सूचना मिलने की कही बात । BJP District General Secretary ACC Morcha accused the businessman of other community of being a cow killer. While talking to NamoNews, he said that he had received such information from the administration and police.

 


गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

भाजपा की पार्टी लाइन से इतर पार्टी के जिला महामंत्री एससी मोर्चा ने अन्य समुदाय के व्यापारी पर गो हत्यारा होने का आरोप लगाया है । उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त व्यापारी को चार साल की सजा भी हुई है । उन्होंने इस बाबत उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन लिखकर एक बड़े नेता पर उक्त व्यापारी को पनाह देने का आरोप लगाया । उन्होंने आरोप लगाया कि पुरोला के एक बड़े नेता ने उक्त व्यापारी को अपने यहां किराये पर रखा हुआ है । तथा उक्त नेता ने पुलिस को उसकी गारंटी दे रखी है ।


नमोन्यूज से बातचीत में भाजपा महामंत्री एससी मोर्चा प्रकाश ने बताया कि उन्हें उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस ने दी है । इस बाबत भाजपा महामंत्री का वीडियो नमोन्यूज के पास उपलब्ध है व ज्ञापन की प्रति सोसल मीडिया पर वायरल है ।

प्रकाश द्वारा दिये गए ज्ञापन के बाबत किसी भी अधिकारी से नमोन्यूज की बातचीत नही हुई है ओर न ही तहसील प्रशासन व पुलिस से प्रकाश को उक्त सूचना को देने की पुष्टि के संबंध में कोई बातचीत हुई है । पुलिस व प्रशासन से प्रकाश को उक्त व्यक्ति के बारे में दी गई जानकारी की पुष्टि होने पर इस संबंध में खबर प्रकाशित की जाएगी ।


डिस्क्लेमर; नमोन्यूज भाजपा महामंत्री के विचारों से न तो सहमत हैं ओर न असहमत है ओर न उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करता है । इस खबर को उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को लिखे ज्ञापन के वायरल होने के बाद प्रकाशित किया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को फर्जी गौ भक्तों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है , क्योंकि आज भारत मे लाखो गाये लावारिस घूम रही है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ ये फर्जी गौ भक्त हैं जिन्होंने जीवन मे कभी भी गाय के गोबर को हाथ नही लगाया है । ना ही कभी गाय को चारा खिलाया है । अतः समस्त पाठकगणों से अनुरोध है कि खबर पर प्रतिक्रिया देने से पहले फर्जी गौ भक्तों से सावधान रहें । क्योंकि भारत मे सड़को पर लावारिस घूम रही गौ माताओं के गुनाहगार सिर्फ व सिर्फ गौ भक्त हैं । मेरा अनुरोध सरकार व प्रशासन से यह भी है कि लावारिस घूम रही गौ माताओं को फर्जी गौ भक्तों के घर पर बांधा जाय व उनसे गौ माता की सेवा कराई जाए । नमोन्यूज धार्मिक आधार पर किये जाने वाले भेदभाव के शक्त खिलाफ है व गत वर्ष समुदाय विशेष के खिलाफ कुछ स्वघोषित हिंदूवादियों द्वारा किये आंदोलन के बावजूद धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा रहकर उनके हितों की रक्षा की है । प्रशासन से अनुरोध है कि इस बाबत भाजपा महामंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की जॉच कर सत्य को सामने लाये ताकि कोई निर्दोष जनता के गुस्से का शिकार न बने ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ